WhatsApp आज हर किसी की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है। इसमें हमारी पर्सनल चैट्स, फोटो, वीडियो से लेकर बैंकिंग डिटेल्स तक सेव रहती हैं। लेकिन जरा सोचिए, अगर आपका अकाउंट हैक हो जाए तो क्या होगा?यही वजह है कि साइबर एक्सपर्ट्स 5 ऐसी ज़रूरी सेटिंग्स बताते हैं जिन्हें अपनाकर आप अपना WhatsApp अकाउंट लगभग 100% सुरक्षित बना सकते हैं।
1. टू-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन करें
Settings → Account → Two-step verification → Enable
6 अंकों का PIN सेट करें और ईमेल आईडी जोड़ें।
इससे कोई भी आपके नंबर से WhatsApp इंस्टॉल करके भी बिना PIN के अकाउंट एक्सेस नहीं कर पाएगा।
2. फिंगरप्रिंट / फेस लॉक लगाइए
Settings → Privacy → Fingerprint lock / Screen lock
अब चाहे कोई आपके फोन तक पहुँच भी जाए, वो आपकी चैट नहीं खोल पाएगा।
3. WhatsApp Web / Linked Devices पर नज़र रखें
Settings → Linked Devices में जाकर देखें कि कहीं कोई अज्ञात डिवाइस तो जुड़ा नहीं है।
अगर मिले तो तुरंत लॉग आउट कर दें।
4. अजनबी लिंक और QR कोड से बचें
किसी भी Unknown लिंक या QR कोड पर क्लिक/स्कैन न करें।
यह फ़िशिंग और हैकिंग का सबसे आसान ज़रिया है।
5. हमेशा WhatsApp अपडेट रखें
हर अपडेट में सिक्योरिटी पैच आते हैं।
लेटेस्ट वर्ज़न इस्तेमाल करने से पुराने खतरों से सुरक्षा मिलती है।
अगर आप ये 5 सेटिंग्स आज ही अपना लेते हैं, तो हैकर्स आपके WhatsApp अकाउंट को कभी चुरा नहीं पाएंगे।
साइबर एक्सपर्ट्स कहते हैं — “छोटी सी सावधानी, बड़े साइबर फ्रॉड से बचाती है।”