लखनऊ : बेटियां घर की लक्ष्मी होती हैं। घर चाहे किसी का भी हो। अमीर या गरीब, सभी माता-पिता चाहते हैं कि उनकी बेटी कभी उन पर बोझ ना बने। बल्कि आत्मनिर्भर बने। हालांकि, कई बार खराब आर्थिक हालात इसमें बाधा बन जाती है। लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार की एक योजना ना सिर्फ बेटी के पैदा होने पर आर्थिक सहायता कर रही है बल्कि उनकी पढ़ाई में भी आर्थिक मदद कर रही है। ये योजना पढ़ाई के साथ शादी होने के समय भी आर्थिक सहायता करेगी। यानी ऐसी योजना जो बेटियों के हर कदम पर उनके साथ एक मजबूत सहारे की तरह है। वो योजना है कि ‘मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना’।
1 साल से कम समय में 4.5 लाख बेटियों के परिवार में आई खुशी
यूपी में पहली बार शुरू की गई ये योजना बेटियों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना की घोषणा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 8 फरवरी 2019 को की थी। इस घोषणा के 6 महीने में ही 23 अगस्त 2019 को योजना का शुभारंभ भी कर दिया। सबसे खास बात ये है कि उत्तर प्रदेश में शुरू हुई इस योजना ने महज एक साल से भी कम समय में साढ़े 4 लाख बेटियों के परिवारों को आर्थिक सहायता पहुंचा चुका है। दरअसल, इस योजना के तहत बेटी के पैदा होने से लेकर उसकी पढ़ाई तक के लिए सरकार समय-समय पर आर्थिक सहायता देती है। इसके अलावा बेटी की शादी में सरकार आर्थिक मदद देती है। जिससे राज्य की कोई भी बेटी किसी भी परिवार पर बोझ ना बन पाए।
1200 करोड़ का फंड जारी, 6 चरणों में मिलती है सहायता
उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना 2019 को सफल बनाने के लिए सरकार 1200 करोड़ रुपये जारी कर चुकी है। लाभार्थियों को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से प्रोत्साहन राशि मिल रही है। कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत बेटियों को उनकी एक खास उम्र पर जब पैसों की जरूरत होती है तब-तब आर्थिक सहायता दी जाती है। इस तरह यूपी सरकार ने 6 चरण बनाए हैं। इसमें बच्ची के जन्म से लेकर उसकी शादी तक आर्थिक सहायता देना शामिल है।
इन चरणों में मिलेगी धनराशि
•सबसे पहले बच्ची के जन्म के समय एक निश्चित राशि दी जाएगी।
•टीकाकरण के समय आर्थिक मदद दी जाएगी।
•पहली कक्षा में प्रवेश के समय आर्थिक मदद दी जाएगी।
•छठवीं कक्षा में प्रवेश के समय आर्थिक मदद दी जाएगी।
•नौवीं कक्षा में प्रवेश के समय आर्थिक मदद दी जाएगी।
•स्नातक में प्रवेश के समय आर्थिक मदद दी जाएगी।
•शादी के समय आर्थिक मदद दी जाएगी।
कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत दी जाने वाली धनराशि
•इस योजना के तहत सरकार की ओर से बेटी को कक्षा 6 में 3,000 रुपये दिए जाएंगे।
•जब बेटी कक्षा 8 में पहुंचेगी तो 5,000 रुपये मिलेंगे
•बेटी जब कक्षा 10 पहुंचेगी तो 7,000 रुपये मिलेंगे
•बेटी जब कक्षा 12 पहुंचेगी तो 8,000 रुपये मिलेंगे
•उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना के तहत बेटी जब 21 वर्ष की हो जाएगी तो उस समय बेटी को 2 लाख रुपय दिए जाएंगे
इन बातों का रखें ख्याल
इन चरणों में उत्तर प्रदेश सरकार लड़की के नाम पर पैसा उसके बैंक अकाउंट में ही जमा करेगी। अंत में 18 साल के बाद, ग्रेजुएशन हो जाने पर शादी के समय यह धनराशि लड़की को दी जाएगी।
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लिए आवश्यक पात्रता
•इस योजना की लाभार्थी केवल बालिका होंगी
•बालिका उत्तर प्रदेश की निवासी होनी चाहिए
•लाभार्थी परिवार में अधिकतम दो बच्चे हों
•बालिका के पास जन्म प्रमाणपत्र होना चाहिए
•लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख या उससे कम होनी चाहिए
•जुड़वा बच्चियां होने की स्थिति में दोनों जुड़वा को इसका समान लाभ प्राप्त होगा
कन्या सुमंगला योजना के लिए जरूरी कागजात
•मूल निवास प्रमाण पत्र
•आधार कार्ड
•जन्म प्रमाण पत्र
•आय प्रमाण पत्र
•बैंक खाते का विवरण
•आवेदक व बालिका का नवीनतम संयुक्त फोटो
•अभिभावक पहचान पत्र
•अधिवास प्रमाण पत्र
इस तरह से कर सकते हैं आवेदन
योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसका फॉर्म डाउनलोड करना होगा। KSY (कन्या सुमंगला योजना) फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आपको इसका शपथ पत्र भी डाउनलोड करना होगा। अब आपको इन दोनों आवेदन फॉर्म व शपथ पत्र को ध्यान से भरना है, फिर आवश्यक दस्तावेज संलग्न करके इस फॉर्म को खंड विकास अधिकारी / SDM / जिला परिवीक्षा अधिकारी / उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी के कार्यालय मे जमा करना होगा।
अगर आपको अपने जिले के संबंधित अधिकारी का नंबर चाहिए तो आप नीचे दिए लिंक को क्लिक करें