लखनऊ : योगी सरकार ने अपना पूरा फोकस मिशन रोजगार पर है। यही कारण है कि पिछले तीन साल 10 महीनों में उत्तर प्रदेश में 3.75 लाख युवाओं को नौकरी मिली है। सरकार की योजना 19 मार्च, 2021 को कार्यकाल के चार वर्ष पूरा होने पर चार लाख युवाओं की सरकारी नौकरी का सपना पूरा करने का है। इसी कड़ी में रोजगार और स्वरोजगार का सपना देख रहे यूपी के युवाओं के लिए योगी सरकार स्वरोजगार के लिए एक नई पहल करने जा रही है। अब सूबे के युवाओं को स्वरोजगार और उद्योग से जुड़ी हर जानकारी मोबाइल की एक क्लिक पर मिलेगी। उन्हें अब इसके लिए अब इधर-उधर नहीं भटकना होगा। योगी सरकार उद्यम सारथी ऐप लांच करने जा रही है। 24 जनवरी को यूपी दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका शुभारंभ करेंगे। आइए जानते हैं इसके बारे में कुछ विशेष बातें।
1. सरकार युवाओं को रोजगार और व्यापार से जुड़ी हर छो टी से बड़ी जानकारी आसानी से मुहैया कराना चाहती है। इससे सूबे को आने वाले समय में देश का सबसे बड़ा बिजनेस हब बनाया जा सके। ऐसे मे उद्यम सारथी ऐप के माध्यम से रोजगार और व्यापार से जुड़ी हर जानकारी और सुविधा एक प्लेटफार्म पर उपलब्ध होगी।
2. उद्यम सारथी ऐप के माध्यम से योगी सरकार उद्यम विकास को बढ़ावा देकर नौकरी मांगने वालों की सूची में नौकरी देने वालों को शामिल करना चाहती है। सरकार महिलाओं, किसान और युवाओं के लिए विकास की नई रूपरेखा भी पेश करने की तैयारी में है।
3. उद्यम सारथी ऐप में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में उद्योग के अवसर व उसके बारे में पूरी जानकारी होगी। इसके अलावा किसी भी तरह का व्यवसाय शुरू करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी होगी। इससे जुड़ी केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का पूरा लेखाजोखा भी मौजूद होगा।
4. ऐप में स्वरोजगार की शुरुआत के लिए राज्य सरकार की सहायता और विशेषज्ञों की राय लेने की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इसके अलावा उद्योग शुरू करने के लिए लोन की उपलब्धता और इसके लिए अप्लाई करने की पूरी प्रक्रिया भी मौजूद होगी।
5. ODOP योजना के तहत तैयार किए गए ऐप को युवाओं के लिए स्वरोजगार के अवसरों की खोज करने के लिए एक मास्टर-की कहा जा रहा है। बाजार की उपलब्धता का विवरण, बिजनेस मॉडल और विकास के लिए रणनीतियों के बारे में जानकारी भी ऐप पर मौजूद होगी
उद्यम सारथी मोबाइल ऐप विवरण
- योजना का नाम – उद्यम सारथी मोबाइल ऐप
- विभाग का नाम – रोजगार विभाग
- राज्य का नाम – उत्तर प्रदेश सरकार
- योजना लाभार्थी – राज्य के बेरोजगार नागरिक
- लाभ का प्रकार – नागरिकों को रोजगार सुविधा
- उद्देश्य / मकसद – रोजगार के अवसरों को बढ़ाना
- पंजीकरण विधि – ऑनलाइन (ऐप द्वारा)
- पंजीकरण शुल्क – कुछ नहीं
- अंतिम तिथि – कुछ नहीं