लखनऊ : आगामी 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है। लेकिन इससे पहले ही उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने ऐसी योजना तैयार कर दी है जिससे राज्य की महिलाएं सशक्त बनेंगी। महिलाएं खुद का रोजगार शुरू कर सकेंगी। इसके लिए प्रदेश सरकार खुद ही जागरूक भी करेगी। दरअसल, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government of UP) ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए पेश किए बजट में महिलाओं के लिए महिला सामर्थ्य योजना की शुरूआत की है। इस योजना को शुरू करने के लिए सरकार ने बजट में 200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में और बदलाव कर उसे नये सिरे से और ज्यादा खास पेश करने की भी बात कही है।
इस बारे में हाल में ही यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि, “वित्तीय वर्ष 2021-2022 से महिला सामर्थ्य योजना के नाम से नई योजना शुरू की जाएगी और इसके लिए बजट में 200 करोड़ रुपये की व्यवस्था हुई है.” प्रदेश सरकार की तरफ से ये भी बताया गया कि इस योजना के जरिए प्रदेश की महिलाओं को रोजगार के लिए जागरुक भी किया जाएगा। इसके अलावा स्थानीय संसाधनों के इस्तेमाल के साथ उनके जीवन स्तर को बेहतर करने के लिए भी बड़े स्तर पर प्रयास करने की तैयारी है।
क्या है यूपी महिला सामर्थ्य योजना, जानिए
यूपी महिला सामर्थ्य योजना। ऐसी योजना है जिसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं का कल्याण और उनका सशक्तिकरण करना है। इस योजना के जरिए महिलाओं को रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है और जिस तरह का रोजगार है उससे संबंधित महिलाओं को ट्रेनिंग भी दी जाएगी। जिससे महिला उस काम के लिए सक्षम बन सकें।
यूपी महिला सामर्थ्य योजना के लिए कैसे करें आवेदन
हालांकि, अभी यूपी महिला सामर्थ्य योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। लेकिन प्रदेश सरकार ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इसकी पूरी तैयारी करके जल्द ही आवेदन करने की घोषणा की जाएगी। इसके लिए अभी महिलाओं को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।