लखनऊ : उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार को अब 4 साल पूरे हो गए। अब अगले साल चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में आम जनता ने यूपी की सरकार के 4 साल के कामकाज को किस रूप में जाना है। इसे आज हर कोई जानना चाहता है। ऐसे में प्रदेश की जनता के मूड को लेकर तमाम सर्वे कराए गए। सभी सर्वे में चाहे वो विकास कार्यों को लेकर हो या फिर रोजगार को लेकर। सभी पहलुओं पर लोगों ने योगी आदित्यनाथ सरकार को खूब सराहा है। योगी सरकार के 4 साल को बेमिसाल बताया है।
अब तक की सभी सरकारों में योगी सरकार सबसे बेहतर
सरकार के बीते चार सालों के कामकाज पर हुए तमाम सर्वे बता रहे हैं कि योगी सरकार पिछली सरकारों से सबसे बेहतर रही है। प्रदेश की जनता ने न केवल योगी आदित्यनाथ को बेहतर सीएम बताया बल्कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद प्रधानमंत्री बनने के काबिल होने का दावा भी कर दिया है। सर्वे की मानें तो अगर इसी समय यूपी में चुनाव हो जाएं तो फिर से बीजेपी की सरकार बनना तय है। इसका उदाहरण देखने को भी मिला है। यूपी में विधानसभा उपचुनाव से लेकर एमएलसी चुनाव सभी में योगी के नेतृत्व में बीजेपी ने जीत हासिल की है।
योगी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि नौकरियां देना : सर्वे
हाल में ही एबीपी-सी वोटर ने प्रदेश में एक सर्वे कराया। इस सर्वे के मुताबिक, लोगों ने योगी आदित्यनाथ सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि नौकरियां देने को बताया है। इस सर्वे में पूछे गए सवालों के जवाब में 28 फीसदी लोगों ने नई नौकरी मिलने को सबसे अहम बताया। यानी योगी आदित्यनाथ सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि इस मुश्किल वक्त में भी रोजगार सृजन करना सबसे अहम रहा है। इसके बाद 12 फीसदी ने कोरोना महामारी के नियंत्रण, 16 फीसदी ने अपराध नियंत्रण और 16 फीसदी लोगों ने राम मंदिर को योगी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया। सर्वे के मुताबिक, अभी चुनाव हों तो योगी सरकार भारी बहुमत के साथ वापसी करती दिख रही है।
सर्वे में दावा : अभी चुनाव हुए तो बीजेपी को 294 सीट का अनुमान
इसी सर्वे में ये भी बात सामने आई है अगर अभी विधानसभा चुनाव होते हैं तो बीजेपी को 41 फीसदी, समाजवादी पार्टी को 24 फीसदी और बीएसपी को 21 फीसदी वोट मिल सकते हैं। उत्तर प्रदेश में बड़े सपने देखने वाली कांग्रेस को इस बार भी बड़ा झटका ही लगेगा। दरअसल, सर्वे में ये पता चला है कि अगर अभी चुनाव हुए तो कांग्रेस के खाते में सिर्फ 6 फीसदी वोट आएंगे। यानी प्रियंका गांधी चाहे लाख दावे करें लेकिन उनकी हकीकत उत्तर प्रदेश की जनता से छुपी नहीं है। वहीं, अन्य दलों को 8 फीसदी वोट मिल सकते हैं। बता दें कि सर्वे में यूपी की सभी 403 विधानसभा सीटों पर 15,747 लोगों से बात की गई।
किसे कितनी सीटें मिलने का अनुमान
पार्टी सीटें
बीजेपी+ 284-294
सपा 54-64
बीएसपी 33-4,
कांग्रेस 1-7
अन्य 10-16
50 प्रतिशत जनता का दावा : नरेंद्र मोदी के बाद योगी ही पीएम बनने के काबिल
एक अन्य सर्वे में एक दिलचस्प सवाल पूछा गया था। वो सवाल ये था कि नरेंद्र मोदी के बाद देश में प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे ज्यादा सक्षम कौन है? इस सवाल के जवाब में करीब 50 प्रतिशत लोगों ने योगी आदित्यनाथ को ही प्रधानमंत्री बनने के काबिल बताया है। ये सर्वे आईएएनएस सी-वोटर ट्रैकर की तरफ से कराया गया था। इस सर्वेक्षण में 49.5 प्रतिशत लोगों ने कहा कि नरेंद्र मोदी के बाद योगी प्रधानमंत्री बनने में सक्षम हैं।