दुनिया भर में बड़ी कंपनियों का प्रभाव सिर्फ उनके उत्पादों या सेवाओं से ही नहीं, बल्कि उनके कर्मचारियों की संख्या से भी मापा जाता है। लाखों लोगों को रोजगार देने वाली इन दिग्गज कंपनियों की सूची में इस बार भी वॉलमार्ट (Walmart) ने बाज़ी मारी है।
अमेरिका की यह रिटेल दिग्गज कंपनी 21 लाख कर्मचारियों के साथ दुनिया की सबसे बड़ी नियोक्ता बनी हुई है। दिलचस्प बात यह है कि वॉलमार्ट पिछले एक दशक से लगातार इस लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है और आज भी अकेले इतनी नौकरियां दे रही है, जितना कई देशों की बड़ी कंपनियों का संयुक्त कार्यबल भी नहीं है।
अमेज़न की तेज़ रफ्तार
वॉलमार्ट के बाद दूसरे नंबर पर है ई-कॉमर्स दिग्गज अमेज़न (Amazon)। 15.6 लाख कर्मचारियों के साथ अमेज़न ने ग्लोबल स्तर पर अपनी ताकत साबित की है।
पिछले कुछ वर्षों में अमेज़न ने ई-कॉमर्स, क्लाउड कंप्यूटिंग और लॉजिस्टिक्स सेवाओं के क्षेत्र में तेजी से विस्तार किया है, जिसकी वजह से इसके कर्मचारियों की संख्या में जबरदस्त इज़ाफ़ा हुआ।
चीन की BYD और टेक्नोलॉजी दिग्गज
तीसरे स्थान पर है चीन की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी BYD, जिसके पास 9.68 लाख कर्मचारी हैं। वहीं, चौथे पायदान पर है फॉक्सकॉन (Foxconn) – दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी, जो 8.26 लाख कर्मचारियों को रोज़गार देती है और एप्पल जैसी कंपनियों के लिए प्रोडक्शन करती है।
इसके अलावा जर्मनी की ऑटोमोबाइल दिग्गज वॉल्क्सवैगन (Volkswagen) 6.56 लाख कर्मचारियों के साथ छठे स्थान पर रही।
भारत की शान – TCS
भारत के लिए गर्व का क्षण है कि टाटा समूह की प्रमुख कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) इस प्रतिष्ठित सूची में जगह बनाने में सफल रही है।
6.07 लाख कर्मचारियों के साथ TCS न सिर्फ भारत की सबसे बड़ी आईटी सर्विस कंपनी है बल्कि ग्लोबल टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री की अग्रणी कंपनियों में से एक है।
TCS ने हाल के वर्षों में डिजिटल और टेक्नोलॉजी सेक्टर में बड़े पैमाने पर निवेश किया है और नए रोजगार के अवसर पैदा किए हैं।
रोज़गार सृजन की नई तस्वीर
यह रिपोर्ट बताती है कि दुनिया भर में रिटेल, ई-कॉमर्स, लॉजिस्टिक्स, ऑटोमोबाइल और आईटी सेक्टर सबसे बड़े नियोक्ता के तौर पर उभरे हैं।
विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले वर्षों में भारत की और भी कंपनियां, खासकर आईटी और डिजिटल क्षेत्र की, इस लिस्ट में शामिल हो सकती हैं।