उत्तर प्रदेश के आईपीएस अफसर (IPS Officer) प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह (Prof Triveni Singh) के नाम से हर कोई परिचित है। साइबर कॉप के तौर चर्चित यूपी पुलिस के इस अधिकारी ने कई बड़े अनसुलझे केस सुलझाए हैं। यही नहीं वे देश के पहले आईपीएस अफसर हैं, जिन्होंने साइबर लॉ में डॉक्टरेट की है। वह साइबर अपराध और वित्तीय धोखाधड़ी के मामलों को सुलझाने में माहिर हैं। भ्रष्टाचार विरोधी, सतर्कता, आर्थिक अपराध, मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) और साइबर अपराधों से संबंधित मामलों की जांच में उनका व्यापक अनुभव है। इसके लिए वह कई बार सम्मानित भी हो चुके हैं और अब उनपर एक फिल्म भी आ रही है। आइए जानते हैं आईपीएस त्रिवेणी सिंह के बारे में:
200 से अधिक प्रकार के साइबर अपराधों की जांच
प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह को राष्ट्रपति द्वारा वीरता के लिए पुलिस पदक (पीएमजी) – Police Medal for Gallantry (PMG) by the President of India से सम्मानित किया गया है। वह साइबर अपराध जांच विशेषज्ञ के तौर पर अधिक लोकप्रिय हैं और साइबर कॉप (Cyber Cop) के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने लगभग हर प्रकार के साइबर अपराधियों से निपटा है और 200 से अधिक प्रकार के साइबर अपराधों की जांच की है। इसके बाद गहन तकनीकी जांच प्रक्रिया का उपयोग करके हजारों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्हें वित्तीय और बैंकिंग धोखाधड़ी से निपटने में विशेषज्ञता के लिए जाना जाता है। वह विभिन्न केंद्रीय जांच एजेंसियों और न्यायिक निकायों के लिए संसाधन व्यक्ति भी हैं।
ALSO READ: A Journey Of An IPS Officer from A Cop To Cyber Singham
विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्मों पर सम्मानित
साइबर अपराधों को नियंत्रित करने की दिशा में प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह के योगदान के लिए उन्हें विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्मों पर सम्मानित किया गया है। सिंह एक लोकप्रिय साइबर सुरक्षा वक्ता और सलाहकार हैं। उनका शोध कार्य कई अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं और प्रकाशनों में प्रकाशित हुआ है। उन्होंने ‘वित्तीय साइबर अपराध प्रबंधन’ में पीएचडी (Ph.D. in ‘Financial Cyber Crime Management’) की है और साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए अमेटी यूनिवर्सिटी (Amity University) ने ‘मानद प्रोफेसर’ के रूप में सम्मानित किया है।
ALSO READ: पैदा होते ही मर जाने के डर से जिसे ‘दफनाने’ के इंतजाम थे, वही IPS देश का पहला ‘साइबर-कॉप’ बना!
वह ईसी-काउंसिल यूएसए (EC-Council USA) से सर्टिफाइड एथिकल हैकर (CEH) और कंप्यूटर हैकिंग फोरेंसिक इन्वेस्टिगेटर (CHFI) हैं। उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक, इग्नू से एमबीए (वित्त) किया है। उन्होंने हैदराबाद के इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस से डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में सर्टिफिकेट कोर्स किया है और वेस्ट वर्जीनिया यूनिवर्सिटी (यूएसए) से फॉरेंसिक अकाउंटिंग एंड फ्रॉड एग्जामिनेशन (Forensic Accounting and Fraud Examination) में सर्टिफिकेट कोर्स किया है।
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों के वक्ता
प्रोफेसर सिंह ने जेल, ग्रामीण विकास सहित विभिन्न सरकारी विभागों में सेवा दी है और पुलिस के सतर्कता, आर्थिक अपराध, भ्रष्टाचार विरोधी और जिला कानून प्रवर्तन विंग में काम किया है। वह सीबीआई, एनपीए, आईसीएआई, एनसीआरबी, राज्य न्यायिक अकादमियों आदि जैसे कई संगठनों के लिए एक संसाधन व्यक्ति हैं और विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में एक नियमित मुख्य वक्ता हैं।
अन्य प्रतिष्ठित पुरस्कार
- Certificate of Honour by Director, CBI.
- Commendation Disc by DGP, Uttar Pradesh.
- Life Time Achievement Award by Digital Investigators Association.
- Amity Alumni Achievers Award 2017 by Amity University, Uttar Pradesh.
- Law Enforcement Award by Visa Security Summit, Seoul, South Korea.
- Gold Commendation Disc awarded by DGP Uttar Pradesh.
- Digital Forensic Investigating Officer Excellence Award by International Association of Scientist & Researchers.
जिसे कब्र में दफनाने ले गये उसने इतिहास रच दिया-Motivational- Special story on Triveni Singh IPS
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में कई केस स्टडी
प्रोफेसर सिंह ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में कई केस स्टडी लिखी हैं।उन्होंने लगभग 60 जटिल साइबर अपराध के मामलों को सुलझाया है, जिसमें लगभग 600 साइबर अपराधी और 4000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की रकम शामिल है। उन्होंने कई किताबें भी लिखी हैं।
प्रो. त्रिवेणी सिंह, आईपीएस की एक झलक जब वे एसएसपी, आजमगढ़ थे
Books Authored By Prof Triveni Singh:
1) Hidden Files: Tales of Cyber Crime Investigation
2) Adrishya Jaal : Cyber Crime Ki Sacchi Kahaniyan
3) Atharva: A Digital Crime Thriller
4) Hidden Files
5) Cyber Crime Ki Romanchkari Kahaniyan
6: Hidden Files Unlock: Tales of Cyber Crime Investigation
ALSO READ: Coming Soon: Cyber Singham – India’s First Web Series On Real Life Cyber Crime Cases
वेब सीरीज साइबर सिंघम
आईपीएस प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह के जीवन से प्रेरित एक वेब सीरीज आ रही है। इसका नाम साइबर सिंघम है। अविनाश गर्ग इसके निर्देशक होंगे। प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह का किरदार मयूर मेहता कर रहे हैं। इसमें दिव्य दृष्टि नाटक के कलाकार पारस मदान, कोलकाता की मॉडल युक्ति सिंह, लखनऊ से बॉलीवुड कलाकार महेश देवा और औरैया से विक्रांत दुबे नजर आएंगे।