लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को यूपी में वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा कर दी है।इसके अलावा सीएम ने यह साफ कर दिया है कि जिस जिले में करुणा के 500 से ज्यादा एक्टिव केस मिलेंगे वहां नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा। कोविड-19 प्रबंधन के लिए गठित टीम-11 को सीएम योगी ने कई अहम दिशा-निर्देश दिए हैं. इनमें ऑक्सीजन की व्यवस्था लेकर प्रदेश में रणनीति के साथ कोरोना गाइललाइंस के पालन की बातें हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ”इस वैश्विक महामारी के विरुद्ध संयम एवं धैर्य हमारा सबसे बड़ा हथियार है. रात्रि 8 बजे से सुबह 7 बजे तक प्रदेशव्यापी ‘कोरोना कर्फ्यू’ प्रभावी है. इसे सफल बनाने में प्रत्येक प्रदेशवासी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करे. बहुत आवश्यकता हो, तभी घर से बाहर निकलें.” उन्होंने आगे कहा कि ”कोरोना वायरस से बचाव हेतु ‘मास्क’ की अहम भूमिका है इसलिए आवश्यक रूप से मास्क का प्रयोग करें. निश्चित अंतराल पर अपने हाथों को साबुन से धोते व सैनिटाइज करते रहें. ‘दो गज की दूरी-मास्क है जरूरी’ मंत्र को आत्मसात एवं चरितार्थ करें.”