नोएडा : नोएडा में बिजनेस के लिए दिल्ली-एनसीआर में सबसे बेहतर माहौल है। दरअसल, नोएडा में इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ कनेक्टिविटी पहले की तुलना में वर्ल्ड क्लास हो गई है। इसके अलावा पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू होने से नोएडा में लॉ एंड ऑर्डर में काफी सुधार हुआ है। ट्रैफिक व्यवस्था काफी स्मूद हो गई है। सबसे खास कि अब यहां कोई भी बिजनेस स्टार्ट करने के लिए सभी तरह की क्लीयरेंस अब सिंगल विंडो सिस्टम से हो रहा है। यानी अगर किसी एनओसी की जरूरत है तो बस एक बार ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके बाद एक तय सीमा के भीतर ही एनओसी मिल जाएगी। क्योंकि यहां बिजनेस के लिए आने वाले निवेशकों को बेहतर माहौल देने के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद खास निर्देश दिए हैँ। इस बारे में नोएडा अथॉरिटी के ओएसडी अविनाश त्रिपाठी बताते हैं कि वर्तमान में नोएडा में विश्व की सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हो गईं। शहर को ग्रीन और क्लीन बनाया जा चुका है। आप शहर में कहीं भी जाएं आप इसे महसूस कर सकते हैं। इसके अलावा खासतौर पर बिजनेस के लिए नोएडा स्पेशल इकॉनिमक जोन (NSEZ) एरिया को विशेष तौर पर विकसीत किया गया है। यहां पास में ही मेट्रो स्टेशन है, रेड लाइट सिग्नल फ्री एंट्री के लिए एलिवेटड रोड बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा जेवर में प्रस्तावित इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सीधे कनेक्टिविटी भी होगी। साथ ही फरीदाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली और आसपास के एरिया से भी सीधे कनेक्टिविटी बन गई है। ऐसे में अब दिल्ली या गुड़गांव और आसपास के शहरों की तुलना में नोएडा अब निवेश के लिए सबसे पसंदीदा जगह बनता जा रहा है।
3 साल में 25 हजार करोड़ से ज्यादा का हुआ निवेश, 2 लाख रोजगार
प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार में बेहतर माहौल मिलने की वजह से पिछले कुछ वर्षों में नोएडा में करीब 25 हजार करोड़ का निवेश हुआ है। इस दौरान दो लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिला है। यहां नई कंपनियों के आने के लिए आसपास के शहरों से बेहतर माहौल है। क्योंकि यहां आसानी से कर्मचारी भी उपलब्ध हैं। इसके अलावा आसपास के शहरों की तुलना में इस समय सस्ती कीमत पर कमर्शियल बिल्डिंग या प्लॉट भी उपलब्ध हैं। पिछले साढ़े 3 वर्षों में नोएडा प्राधिकरण ने यहां औद्योगिक प्लॉट की कई स्कीमें निकाली और उनको बेचकर नई कंपनियों को यहां फैक्ट्री स्थापित करने में मदद भी की। नोएडा प्राधिकरण के आंकड़ों के मुताबिक 2017-18 और 2018-19 के दौरान यहां 52 एकड़ एरिया को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित किया गया। इससे 37000 लोगों के लिए रोजगार का सृजन भी हुआ। नोएडा में ऐसी योजना की वजह से यहां टीसीएस, वन-97 कम्यूनिकेशन, मदरसन, हल्दीराम, केंट, आईकिया और यूफ्लेक्स जैसी कंपनियों ने निवेश किया है। नोएडा में 15 एकड़ में ट्रांसपोर्ट नगर को भी विकसित किया गया।
गुड़गांव या दिल्ली से नोएडा का NSEZ एरिया सबसे बेस्ट : बिजनेसमैन
बिजनेसमैन राजेंद्र मिश्रा ने बताया कि इस समय अगर गुड़गांव या दिल्ली या किसी दूसरे शहर का कोई नोएडा में कर्मशियल ऑफिस या जगह की तलाश कर रहा है तो उसके लिए सेक्टर-106 स्थित NSEZ में सबसे बेहतर माहौल मिलेगा। क्योंकि इस एरिया को स्पेशल इकॉनिमक जोन के तौर पर विकसीत किया गया है। ऐसे में यहां मेट्रो और अन्य ट्रांसपोर्ट की सबसे बेहतर कनेक्टिविटी है। इस एरिया में वर्ल्ड क्लास बिल्डिंग हैं जहां कोई भी एमएनसी आ सकती है। इसके अलावा यहां पर आईएसबीटी का निर्माण हो रहा है जिससे भविष्य में कई राज्य सीधे कनेक्ट हो जाएंगे। इसके अलावा यहां से ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली, फरीदाबाद के लिए भी सीधे कनेक्टिविटी है। अगर कोई निवेश करना चाहता है तो वर्तमान में यहां कमर्शियल एरिया और बिल्डिंग भी दिल्ली और गुड़गांव की तुलना में काफी कम कीमत पर उपलब्ध है।