उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरिडोर के तहत ब्रह्मोस एयरोस्पेस लखनऊ में अपनी मिसाइल निर्माण इकाई स्थापित करने के लिए 300 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। कंपनी के एक सूत्र ने कहा कि अगले तीन वर्षों में 100 से अधिक ब्रह्मोस मिसाइल बनाने की योजना है। इस संबंध में ब्रह्मोस एयरोस्पेस के सीईओ और एमडी सुधीर कुमार मिश्रा ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और परियोजना के लिए 200 एकड़ जमीन आवंटित करने पर सहमति बनी। माना जा रहा है कि इससे 15 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। आइए इसके बारे में विस्तार से जाने:
* उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरिडोर में 6 नोड हैं। इनमें लखनऊ, कानपुर, चित्रकूट, झांसी, आगरा और अलीगढ़ नोड शामिल हैं। ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल एक अत्याधुनिक क्रूज मिसाइल है, जिसे ब्रह्मोस एयरोस्पेस द्वारा डिजाइन, विकसित और निर्मित किया गया है। भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) और रूस के एनपीओ माशिनोस्ट्रोयेनिया ने संयुक्त रूप से इसका विकास किया है।
* सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल रूस की पी-800 ओनिक्स क्रूज मिसाइल की प्रौद्योगिकी पर आधारित है। सरकारी अनुमान के मुताबिक ब्रह्मोस प्रोडक्शन सेंटर में करीब 500 इंजीनियरों और तकनीकी लोगों को सीधा रोजगार मिलेगा। अन्य 5,000 लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलने की उम्मीद है और 10,000 लोगों को उत्पादन केंद्र के माध्यम से काम मिलेगा।
* उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार, कम से कम 29 फर्मों ने अलीगढ़ नोड को लेकर अपनी योजना की जानकारी सरकार को सौंपी और इसके लिए जमीन मांगी। इसी तरह 11 फर्मों को लखनऊ नोड में, आठ कानपुर नोड में और छह झांसी नोड में कारखाने स्थापित करने के लिए जमीन चाहिए।
* प्रस्तावों के आधार पर, यूपीडिया (UPEDIA) ने अब तक अलीगढ़ नोड में 19 अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को 55.4 हेक्टेयर भूमि आवंटित की है। कानपुर नोड में दो कंपनियों को कम से कम चार एकड़ जमीन आवंटित की गई है और झांसी में एक अन्य फर्म के लिए 15 एकड़ जमीन आवंटित की गई है।