योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के धार्मिक शहरों के विकास के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में अब सरकार पांच बड़े धार्मिक शहरों को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने की तैयारी में है। अयोध्या, मथुरा, गोरखपुर, वाराणसी और प्रयागराज में अब सोलर परियोजना को लेकर बड़े स्तर पर काम करने की तैयारी है।
इसके मद्देनजर इन शहरों में घरों की छतों पर सोलर रूफ टॉप परियोजना शुरू की जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार के साथ ही केंद्र सरकार भी अनुदान देगी। इसके लिए कुल 1332 करोड़ रुपये खर्च होंगे। जल्द ही इसे लेकर काम शुरू कर दिया जाएगा। ऐसे में अब इन शहरों को बिजली के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा और निर्बाध बिजली की सप्लाई होगी। आइए जानते इसके बारे में विस्तार से:
* छतों पर सोलर पैनल लगने के बाद बड़ी मात्रा में बिजली का उत्पादन हो सकेगा। करीब 669 मेगावाट इन सोलर पैनलों से मिल सकेगी।
* इस परियोजना के लिए योगी सरकार करीब 473 करोड़ रुपये का अनुदान देगी और मोदी सरकार 859 करोड़ रुपये का अनुदान जारी करेगी।
* जानकारी के अनुसार इस परियोजना को पूरा करने का लक्ष्य 2024 तक रखा गया है। राज्य के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के अनुसार एक किलोवाट के सोलर रूफटॉप प्लांट से हर साल उपभोक्ताओं को करीब दस हजार रुपये की बचत होगी।
* ऐसे में उपभोक्ताओं की बिजली का अधिकांश हिस्सा सोलर प्लांट से ही मिल जाएगा। इससे सरकार को भी फायदा होगा और बिजली सब्सिडी की बचत होगी।