वेब सीरीज (Web Series) साइबर सिंघम (Cyber Singham) का ट्रेलर (Trailer) आ चुका है। इसे जल्द ही एपेक्स प्राइम (Apex Prime) के ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर रिलीज किया जाएगा। भारत की पहली वेब सीरीज (Web Series) है, जो रियल लाइफ साइबर क्राइम (Real Life Cyber Crime) के मामलों पर आधारित है।
उत्तर प्रदेश पुलिस की साइबर क्राइम साखा (Cyber Crime) के पुलिस अधीक्षक प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह पर यह वेब सीरीज (Web Series)आधारित है। भारत के सबसे जटिल साइबर अपराध मामलों को प्रो. सिंह ने सुलझाया है।
और पढ़े: इस IPS ऑफिसर के जीवन से प्रेरित है भारत की पहली रियल लाइफ साइबर क्राइम वेब सीरीज Cyber Singham
मयूर मेहता वेब सीरीज (Web Series) में प्रो. त्रिवेणी सिंह की भूमिका निभाएंगे। वह हर एपिसोड (Episode) में अत्यधिक टेक्निकल साइबर क्राइम के मामलों (Technical Cyber Crime Cases) से निपटते हुए दिखाई देंगे।
यह अपनी तरह की एक अनूठी सीरीज होगी क्योंकि यह साइबर पुलिस जांच के तकनीकी पहलुओं को विस्तार से बताएगी। यूट्यूब (YouTube) पर रिलीज हुए 2 मिनट लंबे मनोरंजक ट्रेलर में ऑनलाइन जबरन वसूली (ऑनलाइन जबरन वसूली), बैंकिंग धोखाधड़ी (Banking Fraud), क्लोनिंग (Cloning), सेक्सटॉर्शन (Sextortion) आदि जैसे मामलों को दिखाया गया है।
अविनाश गर्ग की वेब सीरीज (Web Series) वर्चस्व मीडिया प्राइवेट लिमिटेड (Varchaswa Media Private Limited) द्वारा निर्मित है। वेब सीरीज (Web Series) को एपेक्स प्राइम ओटीटी प्लेटफॉर्म (Apex Prime OTT platform) पर रिलीज किया जाएगा। वेब सीरीज के राइटर रोहित आनंद हैं।
प्रो. त्रिवेणी सिंह के बारे में जाने
प्रो. त्रिवेणी सिंह को भारत के राष्ट्रपति द्वारा वीरता के लिए पुलिस पदक (PMG) से सम्मानित किया गया है। साइबर अपराध जांच में विशेषज्ञता के कारण उन्हें साइबर कॉप (Cyber Crime Cop) के तौर पर जाना जाता है। उन्होंने लगभग हर तरह के साइबर अपराधयों को सुलझाया है और 200 से अधिक प्रकार के साइबर अपराध की जांच की है और हजारों अपराधी गिरफ्तार हुए हैं। उन्हें वित्तीय और बैंकिंग धोखाधड़ी (Banking Fraud) को लेकर काफी जानकारी है। वह कई सरकारी विभागों और न्यायिक अधिकारियों के लिए एक संसाधन के रूप में भी कार्य करते हैं।
प्रो. सिंह सीबीआई (CBI), एनपीए (NPA), आईसीएआई (ICAI), एनसीआरबी(NCRB), राज्य न्यायिक अकादमियों और अन्य सहित विभिन्न संगठनों के लिए एक संसाधन व्यक्ति के रूप में कार्य करते हैं और साइबर अपराध से जुड़े राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में अक्सर मुख्य वक्ता होते हैं। इसके लिए उन्हें कई सम्मान मिला है। उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में कई केस स्टडी (Case Study) लिखी हैं और अक्सर कई मीडिया घरानों द्वारा साइबर-अपराध के मुद्दों पर उनके बयान का इस्तेमाल किया जाता है।
और पढ़े: कई अनसुलझे केस सुलझाने वाले यूपी के Cyber Cop पर बन रही फिल्म, जानें- कौन हैं IPS त्रिवेणी सिंह
प्रो. सिंह को मिले हैं ये सम्मान
- निदेशक, सीबीआई द्वारा सम्मान प्रमाण पत्र।
- डीजीपी, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रशस्ति डिस्क।
- डिजिटल इन्वेस्टिगेटर्स एसोसिएशन द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड।
- एमिटी यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश द्वारा एमिटी एलुमनी अचीवर्स अवार्ड 2017।
- वीजा सुरक्षा शिखर सम्मेलन, सियोल, दक्षिण कोरिया द्वारा कानून प्रवर्तन पुरस्कार।
- डीजीपी उत्तर प्रदेश द्वारा सम्मानित किया गया गोल्ड कमेंडेशन डिस्क।
- इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ साइंटिस्ट एंड रिसर्चर्स द्वारा डिजिटल फोरेंसिक जांच अधिकारी उत्कृष्टता पुरस्कार।