लखनऊ : हर किसी का सपना, छोटा ही सही पर घर हो अपना। अपना घर होना ठीक वैसे ही है जैस सिर पर माता-पिता का हाथ होता है। इसलिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) से गांव मे भी पक्के मकान होने का सपना साकार हो रहा है। पीएम की इस योजना ने यूपी में देशभर में रिकॉर्ड बनाया है। केंद्र में 2.95 करोड़ घर निर्माण का लक्ष्य रखा गया था। इनमें से 1.87 करोड़ घर बनाने को मंजूरी मिली थी। इस मंजूरी के बाद अब तक के सबसे कम समय में 1.26 करोड़ घरों का निर्माण कार्य भी पूरा कर लिया गया।
लाभार्थियों के खाते में सीधे ऑनलाइन ट्रांसफर हुई 2691 करोड़ की राशि
ये डिजिटल इंडिया का ही कमाल है कि लाभार्थियों को अब बिचौलिये के हाथों नहीं बल्कि उनके राशि खाते में सीधे ऑनलाइन ट्रांसफर की जा रही है। जबकि देश में नरेंद्र मोदी से पहले की सरकारों में आलम ये था कि केंद्र से जारी 100 रुपये गांव के किसी लाभार्थी तक सिर्फ 10 रुपये ही पहुंच पाता था। लेकिन अब यही राशि 100 फीसदी सीधे लाभार्थी के खाते में पहुंच रही है। प्रधानमंत्री आवासा योजना (ग्रामीण) को लेकर 20 जनवरी की सुबह ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद ही ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश हाउसिंग फॉर ऑल लक्ष्य की दिशा में दृढतापूर्वक आगे बढ़ रहा है। इस योजना के जरिए आज 6.10 लाख लाभर्थियों के खाते में 2691 करोड़ की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की गई।
उत्तर प्रदेश ‘हाउसिंग फॉर ऑल’ लक्ष्य की दिशा में दृढ़तापूर्वक आगे बढ़ रहा है।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा आज प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के 6.10 लाख लाभार्थियों के खातों में ₹2691 करोड़ की राशि का ऑनलाइन अंतरण किया जाएगा।
आभार प्रधानमंत्री जी!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 20, 2021
पहलो की तुलना में योगी सरकार में करीब 5 गुना ज्यादा हुए निर्माण
यूपी सरकार के आधिकारिक आंकड़े बताते हैं कि योगी सरकार में इस योजना के तहत घर निर्माण में करीब 5 गुना की बढ़ोतरी हुई है। 2010-11 से 2013-14 तक यूपी में 25.6 लाख घर ही बनाए गए थे। यानी ये कह सकत हैं कि प्रति वर्ष घर बनाने की संख्या सिर्फ 6.4 लाख ही थी। लेकिन योगी सरकार के कार्यकाल में वर्ष 2014-15 से वर्ष 2019-20 में ही कुल 176.1 लाख घर के निर्माण हुए। यानी प्रति वर्ष 29.4 लाख घर बनाए गए। ये करीब 5 गुना ज्यादा बढ़ोतरी है। जो अपने आप में रिकॉर्ड है। दूसरे किसी भी राज्य में इस रफ्तार से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घरों के निर्माण कार्य नहीं हुए हैँ।
पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर जताई खुशी
यूपी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हुए सराहनीय कार्य पर पीएम नरेंद्र मोदी ने खुशी जताई है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि आज का दिन उत्तर प्रदेश के ग्रामीण भाई-बहनों के लिए अहम है। उनहोंने कहा कि सभी को घर दिए जाने के लक्ष्य की दिशा में ये एक बड़ा कदम होगा।
उत्तर प्रदेश के ग्रामीण भाई-बहनों के लिए आज का दिन अहम है। दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लाखों लाभार्थियों के लिए सहायता राशि जारी करूंगा। सभी को घर दिए जाने के लक्ष्य की दिशा में यह एक बड़ा कदम होगा।https://t.co/j8sm67wE5r
— Narendra Modi (@narendramodi) January 20, 2021