ज़रा सोचिए, जब अधिकांश किशोर 18 साल की उम्र में कॉलेज की परीक्षाओं और करियर की तैयारी में व्यस्त होते हैं, तब एक युवा उद्यमी पहले ही करोड़ों का साम्राज्य खड़ा कर चुका है। 18 वर्षीय ज़ैक याडेगरी (Zach Yadegari) आज एक सफल टेक उद्यमी हैं और उनकी कंपनी Cal AI हर महीने करीब 1.4 मिलियन डॉलर (लगभग 11.6 करोड़ रुपये) की कमाई कर रही है।
कोडिंग से शुरू हुआ सफर
ज़ैक का सफर बेहद रोचक रहा है। जब वह केवल 7 साल के थे, उनकी मां ने उन्हें एक समर कोडिंग कैंप में भेजा। यहीं से उनकी रुचि तकनीक और कोडिंग में जागी। उन्होंने खुद को YouTube ट्यूटोरियल्स और ऑनलाइन समुदायों से प्रशिक्षित किया। हाई स्कूल तक पहुँचते-पहुँचते, वे डिजिटल प्रोडक्ट्स बनाकर बेचने लगे।
साल 2024 की शुरुआत में उनका पहला बड़ा प्रोजेक्ट Totally Science नामक एक गेमिंग वेबसाइट थी, जिससे उन्हें करीब $100,000 (लगभग 83 लाख रुपये) की कमाई हुई।
Cal AI का आइडिया कैसे आया?
ज़ैक को कैलोरी-ट्रैकिंग ऐप्स की खामी खल रही थी—ज्यादातर ऐप्स में यूज़र्स को खुद से भोजन का विवरण दर्ज करना पड़ता था। उन्होंने सोचा कि क्यों न AI के ज़रिए यह प्रक्रिया आसान बनाई जाए।
यही विचार Cal AI का बीज साबित हुआ। ज़ैक ने अपने बचपन के दोस्त हेनरी लैंगमैck और दो ऑनलाइन साथियों ब्लेक एंडरसन व जेक कैस्टिलो के साथ मिलकर एक ऐसा AI मॉडल तैयार किया, जो खाने की तस्वीर देखकर अपने आप कैलोरी गिन सके।
तेज़ी से मिली सफलता
सिर्फ $2,000 की शुरुआती सोशल मीडिया मार्केटिंग से ऐप को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। लॉन्च के पहले महीने में ही Cal AI ने $28,000 की कमाई की और अगले ही महीने यह आंकड़ा $115,000 तक पहुँच गया। आज ऐप के 8.3 मिलियन डाउनलोड्स हो चुके हैं और यह MyFitnessPal जैसे दिग्गज ऐप्स को चुनौती दे रहा है।
स्कूल और बिज़नेस का संतुलन
ज़ैक ने कंपनी चलाते हुए भी हाई स्कूल में 4.0 GPA बनाए रखा। वे हफ्ते में 40 घंटे काम करते और साथ ही पढ़ाई भी संभालते थे। उनकी मां, जो खुद भी Cal AI का इस्तेमाल करती हैं, बेटे की इस उपलब्धि पर बेहद गर्व महसूस करती हैं।
फिलहाल, ज़ैक यूनिवर्सिटी ऑफ मियामी के बिज़नेस स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन वे ज्यादा समय रुकने का इरादा नहीं रखते। उनका मानना है, “उद्यमिता में उम्र मायने नहीं रखती, असली कसौटी है—आप अच्छे हैं या नहीं। बाकी बाजार तय करता है।”
भविष्य की योजना
ज़ैक का लक्ष्य है अगले दो सालों में Cal AI को दुनिया का सबसे बड़ा कैलोरी-ट्रैकिंग ऐप बनाना और फिर किसी नए CEO को इसकी बागडोर सौंपना। इसके बाद वे पूरी तरह AI-आधारित उद्यमिता में जुटना चाहते हैं और मानते हैं कि तकनीक के ज़रिए वे भविष्य को बदल सकते हैं।