लखनऊ : यूपी में अब आम आदमी भी बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। इसके लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अरोग्य मेले का नए साल में फिर से शुभारंभ किया। इसका शुभारंभ 10 जनवरी को फर्रूखाबाद बौद्ध तीर्थ स्थल संकिसा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ। इस दौरान शहर व ग्रामीण क्षेत्र के 31 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जन आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। इस अरोग्य मेले के उद्घाटन के बाद सीएम बौद्ध तीर्थ स्थली स्तूप पर पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री को स्तूप पर पूजन कराया गया।
हर प्राथमिक व नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों पर होगा मेले का आयोजन
अब ये अरोग्य मेला हर रविवार को राज्य के सभी प्राथमिक और नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों (CHC व PHC) पर लगेगा। इस दौरान लोगों को मेडिकल सुविधा के साथ पैथलॉजी जांच भी हाईटेक तरीके से की जाएगी। इस मेले में पैथलॉजिकल जांचों, विशेष रूप से रैपिड डायग्नोस्टिक किट आधारित जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ दवाइयां भी मिलेंगी। बता दे कि पिछले साल 2020 में कुल 7 मेलों का आयोजन किया गया था। इस दौरान आयुष्मान भारत योजना के तहत 2 लाख 30 हजार 890 व्यक्तियों के गोल्डन कार्ड बनाए गए थे। इस कार्ड के जरिए हर मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल रहीं है। हालांकि इसे शुरू होने के बाद कोरोना की वजह से अप्रैल 2020 से बंद करना पड़ा था। लेकिन इसे फिर से सीएम योगी आदित्यनाथ ने 10 जनवरी से दोबारा शुरू किया। अब तक इस योजना से 31 लाख से ज्यादा लोग फायदा उठा चुके हैं।
अरोग्य मेले में सीएम की दहाड़, अपराधी और इनके रहनुमा हुए ‘बीमार’
मुख्यमंत्री अरोग्य मेले के उद्घाटन के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों के खिलाफ प्रदेश में हो रही कार्रवाई के बारे में भी बताया। उन्होंने दहाड़ लगाते हुए कहा कि आज जो माफिया हैं उन पर सरकार बड़ी कार्रवाई कर रही है। उन्हें जेल भेज रही है। संपत्ति को जब्त किया जा रहा है तो उन अपराधियों के रहनुमा भी डरने लगे हैं। इन रहनुमाओं को उस समय परेशानी नहीं होती है जब एक गरीब या लाचार की जमीन पर कब्जा किया जाता है। उन्हें परेशानी तब होती है जब इन माफियाओं पर सरकार कोई कार्रवाई करती है। आज प्रदेश में जो अपराधी हैं, माफिया हैं, गैंगस्टर हैं, जिहोंने समाज को लूटा है। प्रदेश के धन को बंदरबांट करने का प्रयास किया है वे लोग आज भयभीत हैं। गले में तख्ती लटकाए घूम रहे हैं। प्रदेश के अंदर शरण पाने के लिए फरियाद कर रहे हैं। प्रदेश में आज जब इन माफियाओं की छाती पर बुलडोजर चल रहे हैं, तो अपराधी तो भागा हुआ है लेकिन उनके रहनुमाओं को परेशानी हो रही है।
जन अरोग्य योजना के बारे में जानें
-
- उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री जन अरोग्य योजना का लाभ गरीब और कमजोर वर्ग के व्यक्तियों को दिया जाएगा जो आयुष्मान भारत योजना से छूट गए हैं
- उत्तर प्रदेश जन आरोग्य योजना के लाभार्थी उत्तर प्रदेश के निवासी होने चाहिए तभी इस योजना का लाभ दिया जाएगा
- प्रदेशवासियों को स्वास्थ्य सुविधाएं सही समय पर उपलब्ध कराने के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा यह महत्वपूर्ण कदम समय-समय पर उठाए जाते हैं इसी के चलते इस योजना का शुभारंभ किया गया है जिसमें ज्यादा से ज्यादा एंबुलेंस सुविधा को बढ़ाने की बात कही गई है
- इस योजना के तहत सभी जिलों में नए सरकारी अस्पताल खोले जाएंगे |
- मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी द्वारा इस योजना के तहत नए 750 आरोग्य केंद्र का शुभारंभ किया गया है जिसमें सभी प्रकार की स्वास्थ सेवाएं उपलब्ध कराने का सतत प्रयास किया जाएगा।
- इन आरोग्य केंद्र के अंतर्गत सभी लोगों को सही करने का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माना जाएगा जहां पर इनका उपचार सही समय पर किया जा सके|
- इस योजना की शर्तों में इसके तहत लाभार्थी को 5 लाख रुपये तक का बीमा मिलेगा। योजना के तहत बताया गया है कि 898000 परिवार इस योजना के तहत लाभान्वित किए जाएंगे।