बरेली : बहुप्रतीक्षित बरेली हवाई अड्डे पर विमानों का संचालन शुरू हो गया है। इसके साथ ही लखनऊ, वाराणसी, आगरा, गोरखपुर, कानपुर, प्रयागराज और हिंडन के बाद बरेली उत्तर प्रदेश में संचालित होने वाला आठवां हवाई अड्डा बन गया। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 8 मार्च 2021 को बरेली हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए पहली विमान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एयरपोर्ट को UDAN – RCS के तहत वाणिज्यिक विमान संचालन के लिए अपग्रेड किया गया है। इसके साथ, बरेली उड़ान योजना के तहत सफलतापूर्वक संचालित होने वाला 56 वां हवाई अड्डा बन गया। नागरिक उड्डयन मंत्री ने इसकी जानकारी दी।
आइए इसके बारे में जानते हैं कुछ अहम बातें
- इस क्षेत्र के हवाई संपर्क को बढ़ाने के अलावा, विमान के संचालन से व्यापार, पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था पर एक बड़ा प्रभाव पड़ेगा।
- बरेली हवाई अड्डे बनने के बाद सड़क मार्ग से 6 घंटे और ट्रेन से 4 घंटे से अधिक का सफर अब एक घंंटे में पूरा किया जा सकेगा।
- यह हवाई संपर्क लाखों तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की आकांक्षाओं को पूरा करेगा, नाथ नगरी, आला हज़रत, शाह शराफत मियां और खानकाह नियाजिया और जड़ी नगरी के लिए बरेली आते हैं।
- क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत, बरेली और दिल्ली के बीच उड़ानें 8 मार्च से हर बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को अलायंस एयर द्वारा संचालित की जाएंगी।
- बरेली से प्रस्थान का समय सुबह 9 बजे होगा। दिल्ली से, फ्लाइट सुबह 10.30 बजे रवाना होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मार्ग का किराया 1,956 रुपये होगा। एयरलाइन ने अपने एटीआर 72 600 विमान को तैनात किया है, जिसमें 70 सीटों की क्षमता है।
- भारतीय वायुसेना ने कुछ साल पहले कॉमर्शियल विमान शुरू करने के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) को जमीन सौंपी थी। अब वायुसेना और कॉमर्शियल संचालन दोनों के लिए हवाई अड्डे का इस्तेमाल हो सकेगा।