लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना की दूसरी जानलेवा लहर से जनता को बचाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। ऑक्सीजन की बिना किसी बाधा की सप्लाई के लिए मुख्यमंत्री ने हाईटेक निगरानी तंत्र बना दिया है। कोरोना से लड़ने के लिए जरूरी संसाधनों में किसी तरह की कमी नहीं आए, इसके लिए भी प्रभावी कदम उठाया है।
कोविड-19 (COVID-19) की स्थिति की समीक्षा के लिए की गई उच्च स्तरीय बैठक में सीएम ने कहा कि जब पूरा देश कोरोना महामारी के खिलाफ एकजुट होकर लड़ रहा है, ऐसे आपातकाल में भी कुछ शरारती तत्व दवाओं की कालाबाजारी, अफवाह फैलाने अथवा माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ गैंगस्टर और रासुका लगाई जाएगी। ऐसे देशद्रोहियों की संपत्ति भी जब्त कर ली जाएगी।
ऑक्सीट्रैकर वेब पोर्टल से ऑक्सीजन पर हर पल नजर
राज्य में ऑक्सीजन की उपलब्धता कितनी है और ऑक्सीजन वाहनों की लाइव लोकेशन चेक करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने शानदार पहल की है। दरअसल, मुख्यमंत्री ने ऑक्सीट्रैकर वेब पोर्टल की शुरुआत की है जिसके जरिए ऑक्सीजन की डिमांड से लेकर सप्लाई, उपलब्धता पर लाइव नजर रखी जा सकेगी। इस बारे में खुद सीएम ने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की सुचारु उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है।
इसी क्रम में मुख्यमंत्री द्वारा ऑक्सीजन आपूर्ति व्यवस्था की लाइव मॉनीटरिंग के लिए ऑक्सीट्रैकर (Oxitracker) वेब पोर्टल का शुभारम्भ किया गया है। इस ऑक्सीट्रैकर पोर्टल के जरिए ऑक्सीजन की मांग, कुल आवंटन, गाड़ियों की लाइव लोकेशन, प्रदेश के किस जिले में कितनी मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध है और उसकी कितनी खपत है, इन सबकी पल-पल की अपडेट मिलती रहेगी। ऐसा होने से ऑक्सीजन की सप्लाई में किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी।
कर्फ्यू का पालन हो लेकिन किसी को असुविधा भी ना हो : सीएम
कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए जितना कर्फ्यू का पालन करना जरूरी है उतना ही लोगों की सुविधा का भी। इस बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक साप्ताहिक कोरोना कर्फ्यू प्रभावी रहेगा। प्रदेश के सभी जिलों में इसे सख्ती से लागू किया जाए. पुलिस पेट्रोलिंग पर रहे। इस दौरान कोविड टीकाकरण का कार्य सतत जारी रहेगा, लोगों को घर से टीकाकरण केन्द्र जाने और वापस आने की छूट होगी। टीकाकरण के लिए आवागमन में नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।
अस्पतालों में होगा ऑक्सीजन ऑडिट
इस मुश्किल वक्त में केंद्र सरकार की तरफ से शुरू की गई ऑक्सीजन एक्सप्रेस भी ऑक्सीजन की कमी को दूर करने में बड़ी भूमिका निभा रहा है। इस बारे में सीएम ने कहा कि भारत सरकार के सहयोग से ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ का संचालन किया जा रहा है। सभी जिलों के सभी छोटे-बड़े अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है। जिससे ऑक्सीजन की मांग और आपूर्ति में संतुलन बना रहे। इसके अलावा प्रत्येक अस्पताल में ऑक्सीजन ऑडिट कराया जाएगा। जिससे ऑक्सीजन की पल-पल की जानकारी मिलती रहेगी। इसके अलावा जो लोग होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं, उन्हें भी आवश्यकता के अनुसार ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जाए।