लखनऊ : राज्य सरकार की पहल से उत्तर प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मामलों में तेजी से कमी आई है। यूपी में 12 दिनों में 1 लाख से ज्यादा एक्टिव केस कम हुए हैं। यानी ये कह सकते हैं कि प्रतिदिन जो कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा था उसमें अब काफी हद तक सुधार हुआ है। इसके अलावा रिकवरी रेट में भी काफी अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे हैं। यही नहीं, उत्तर प्रदेश सरकार का दावा है कि राज्य में जितनी ऑक्सीजन दी गई है उतनी देश के किसी अन्य राज्य में नहीं दी गई।
सरकार की ओर से प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि प्रदेश के किसी जिले में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। जितनी ऑक्सीजन की जरूरत है उतनी ऑक्सीजन जिलों को पहुंचाई जा रही है। प्रदेश में ऑक्सीजन सप्लाई 1000 मीट्रिक टन प्रतिदिन तक बढ़ा दी गई है। जिससे ग्रामीण इलाकों हो या शहरी इलाके, हर जगह पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध है।
सीएम ने मथुरा में लिया जायजा, सवालों के दिए जवाब
वर्तमान में पूरे देश में एकमात्र उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ हैं जो कोरोना में लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। पिछले कई दिनों से अलग-अलग जिले में जाकर कोविड अस्पताल, ऑक्सीजन की उपलब्धता, वैक्सीनेशन और अन्य जरूरी सुविधाओं का जायजा ले रहे हैं। 13 मई यानी गुरुवार दोपहर भी मथुरा पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण किया। इस दौरान प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी को लेकर उठाए गए सवालों और आरोपों का जवाब भी दिया।
उन्होंने कहा कि पहली लहर में संक्रमण इतना तीव्र नहीं था। उस समय ऑक्सीजन की आवश्यकता भी ज्यादा नहीं थी। एल-1 हॉस्पिटल से ही काम चल रहा था। दूसरी लहर में ऑक्सीजन की मांग अचानक बढ़ी है। ऑक्सीजन के मामले में वायु सेना और भारतीय रेलवे ने सहयोग किया। इससे काफी हद तक ऑक्सीजन की कमी को दूर कर लिया गया।
उत्तर प्रदेश में 377 नए ऑक्सीजन प्लांट हो रहे हैं तैयार : सीएम
इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में 377 नए ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं। इनमें से कुछ लग चुके हैं। अस्पतालों में बेड की क्षमता भी बढ़ाई जा रही है। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में 12 दिन में 1 लाख 6 हजार एक्टिव केस कम हुए हैं। इस समय 2 लाख 4 हजार एक्टिव केस हैं। यूपी में चार करोड़ 36 लाख टेस्ट हो चुके हैं। प्रदेश में इस समय ढाई लाख तक टेस्ट हर रोज किये जा रहा है। मार्च तक सवा लाख प्रतिदिन की क्षमता थी। हमने टेस्टिंग की क्षमता करीब दोगुना बढ़ाई है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान 17,775 नए मामले सामने आए हैं। गौरतलब है कि गुरुवार को आए आंकड़ों के मुताबिक नए मरीजों की संख्या बुधवार के मुकाबले करीब एक हजार कम है। बुधवार को कोरोना वायरस के 18,125 नए मामले सामने आए थे जबकि 329 लोगों की मौत हो गई थी। इस तरह अब योगी सरकार की पहल से यूपी में कोरोना के कहर का असर तेजी से कम होता जा रहा है। इस बारे में हाल में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी पुष्टि की है।
बिना भेदभाव के टीकाकरण
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार बिना भेदभाव के मुफ्त टीका लगा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 26,5000 और मथुरा में 36,000 युवाओं को टीका लग चुका है। ऑक्सीजन के लिए 2,000000 कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए गए हैं। मथुरा में एक्टिव केस की संख्या कम होना शुरू हो गई है। बीमारी से बचाव ही सर्वोत्तम उपाय है। बीमारी छुपाएं नहीं बल्कि उपचार कराएं।