लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ कोरोना महामारी को परास्त करने के लिए लगातार सक्रिय है। पिछले कई दिनों से राज्य के अलग-अलग शहरों और ग्रामीण इलाकों का निरीक्षण कर रहे हैं। 10 मई को भी उन्होंने गोरखपुर और अयोध्या में जाकर वहां की स्थिति का जायजा लिया। सीएम ने दोनों जिलों में बचाव कार्यों और वैक्सीनेशन का निरीक्षण किया और मीटिंग कर जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए। इसके साथ ही सीएम योगी ने गोरखपुर में विमान निर्माता कंपनी बोइंग की तरफ से शुरू होने वाले 200 बेड ICU डेडिकेटेड कोविड अस्पताल की तैयारियों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान AIIMS प्रशासन और जिले के प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि सभी प्रक्रियाओं को त्वरित गति से पूरा करके इस अस्पताल को जल्द से जल्द शुरु किया जाए।
मेडिकल कॉलेज में की समीक्षा बैठक
बता दें कि कोविड कंट्रोल को लेकर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में समीक्षा बैठक भी की। इस बैठक के बाद CM योगी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) पहुंचे। उनकी पहल पर अंतरराष्ट्रीय विमान निर्माता कंपनी बोइंग ने 200 बेड के कोविड अस्पताल के संचालन का प्रस्ताव दिया है। मुख्यमंत्री से वार्ता के बाद जिला प्रशासन ने इस कोविड अस्पताल के लिए AIIMS में स्थान की व्यवस्था कराई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रस्तावित अस्पताल को लेकर जारी तैयारियों का निरीक्षण किया।
कंपनी और राज्य सरकार मिलकर बना रही कोविड अस्पताल
सीएम ने मीटिंग के दौरान स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी स्थिति में लोगों को असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्हें समय पर हर जरूरी संसाधन मुहैया कराने के लिए हमेशा तत्पर रहने की जरूरत है और इसी तरह की तैयारी के लिए सभी को अलर्ट रहना है। उन्होंने कहा कि गोरखपुर पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ ही बिहार के सीमावर्ती लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं का बड़ा केंद्र है। AIIMS में विमान निर्माता कंपनी बोइंग अपने सीएसआर फंड से वेंटिलेटर युक्त 200 बेड का कोविड अस्पताल राज्य सरकार के सहयोग से शुरू कर रही है। सरकार यहां ऑक्सीजन, फायर सेफ्टी, सुरक्षा आदि सुविधाएं भी उपलब्ध करा रही है।
सेवाभाव से करना होगा इस महामारी का मुकाबला : सीएम
इस महामारी में हर कोई डरा हुआ है। ऐसे में मनोबल बढ़ाने के लिए सीएम लगातार प्रयास कर रहे हैं। सीएम खुद भी अपना मनोबल बढ़ाते हुए हाल में कोरोना को मात देकर फील्ड में उतरे हैं और लगातार बेहतर सेवा मुहैया कराने का प्रयास कर रहे हैं। सोमवार को मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि सेवाभाव से काम करते हुए इस महामारी का मुकाबला करना है। CM योगी ने कहा कि अधिकारी बोइंग कंपनी से यहां ऑक्सीजन प्लांट लगाने को भी बात करें। इसके लिए लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन व अन्य जरूरी सुविधाएं राज्य सरकार मुहैया कराएगी। AIIMS में मुख्यमंत्री के निरीक्षण के दौरान सांसद रविकिशन, विधायक संगीता यादव, एम्स की निदेशक डॉ सुरेखा, मंडलायुक्त जयंत नार्लिकर, डीएम के विजयेंद्र पांडियन आदि मौजूद रहे।
वैक्सीनेशन को लेकर सीएम ने पब्लिक से लिया फीडबैक
सीएम योगी आदित्यनाथ अपने हर दौरे के साथ ही पब्लिक का फीडबैक जरूर ले रहे हैं। जिससे स्वास्थ्य सेवाओं को ज्यादा से ज्यादा बेहतर किया जा सके। सोमवार को भी गोरखपुर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो कोविड टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया और लोगों से फीडबैक लिया। मुख्यमंत्री सबसे पहले चरगांवा सीएचसी पर बने कोविड टीकाकरण केंद्र पर पहुंचे।
मुख्यमंत्री ने टीकाकरण का जायजा लेने के साथ वहां मौजूद लोगों से पूछा कि कोई दिक्कत तो नहीं हो रही? लोगों ने बताया कि टीका ठीक से लग रहा है। इसके बाद सीएम योगी बीआरडी मेडिकल कॉलेज के टीकाकरण केंद्र पहुंचे जहां पंजीकृत लोगों को कोविड वैक्सिन लगाई जा रही थी। यहां भी मुख्यमंत्री ने लोगों से दिक्कतों के बारे में पूछा। सबने कहा कि उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई। इसके बाद सीएम ने अन्य स्थानों पर भी इसी तरह के पैटर्न से लोगों को बेहतर सुविधा देने और उन्हें कोई परेशानी नहीं आने के सुझाव दिए।