नई दिल्ली / लखनऊ
पीएम नरेंद्र मोदी ने 16 फरवरी को वर्चुअल माध्यम से महाराजा सुहेलदेव स्मारक का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने यूपी में विकास कार्यों की खूब सराहना की। यूपी के बहराइच के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में इस समय दर्जनों एयरपोर्ट के निर्माण कार्य चल रहे हैं। इनमें से कई पूर्वांचल में बन रहे हैं। इनके अलावा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, गंगा एक्सप्रेसवे, गोरखपुर लिंक समेत कई शहरों को जोड़ने के लिए आधुनिक सड़कों का निर्माण कार्य हो रहा है। ये सिर्फ सड़कें नहीं बल्कि आधुनिक यूपी के आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर की शुरुआत है। एयर और रोड कनेक्टिविटी के अलावा रेल कनेक्टिविटी को भी यूपी में आधुनिक किया जा रहा है।
महाराज सुहेलदेव जी के शिलान्यस करने को बताया सौभाग्य
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधन के शुरुआत में कहा कि आज मुझे बहराइच में महाराजा सुहेलदेव जी के भव्य स्मारक के शिलान्यास का सौभाग्य मिला है। ये आधुनिक और भव्य स्मारक, ऐतिहासिक चित्तौरा झील का विकास बहराइच पर महाराजा सुहेलदेव के आशीर्वाद को बढ़ाएगा। इसके साथ ही पीएम ने यूपी सरकार की तारीफ करते हुए ये भी कहा कि जिस गति और बेहतर तरीके से यहां विकास कार्य हो रहे हैं उससे देश-विदेश के निवेशक यूपी में निवेश के लिए उत्साहित हो रहे हैं। प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि यहां महाराजा सुहेलदेव की 40 फीट ऊंची कांस्य की प्रतिमा स्थापित होगी और संग्राहलय भी बनाया जाएगा। जिससे आने वाली पीढ़ियों को भी इतिहास के बारे में सही जानकारी मिल सकेगी।
कोरोना पर काबू पाने को लेकर सीएम योगी को सराहा
इस दौरान पीएम ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना काल में जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश जिस तरीके से काम किया गया और कोरोना पर काबू किया गया, वो काफी महत्वपूर्ण रहा। सोचिए अगर यूपी में हालत बिगड़ती तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बातें की जातीं। योगी की टीम ने बेहतर काम करके दिखाया है। कोरोना के खिलाफ यूपी की लड़ाई में तीन-चार पहले से किए गए काम का बड़ा योगदान रहा। दिमागी बुखार का प्रकोप कम हो गया है। 2014 तक यूपी में 14 मेडिकल कॉलेज थे, आज 24 हो गए हैं। गोरखपुर और बरेली में एम्स का काम चल रहा है। 22 नए और मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं। वाराणसी में आधुनिक कैंसर मेडिकल संस्थान भी बना।