लखनऊ : उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रयास अब दिखने लगा है। सीएम ने साफ कहा है कि राज्य में चाहे सड़क पर या फिर ऑनलाइन किसी भी तरह से महिलाओं को कोई परेशान नहीं कर सकता है। ऐसा करने वालों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) पर मिशन शक्ति कार्यक्रम को पूरे प्रदेश में पहले से भी ज्यादा मजबूत किया गया है। महिलाएं अपनी शिकायत पुलिस को 1090, 112, 1076, 181, 1098, 155260 के अलावा उत्तर प्रदेश के 18 साइबर थानों में महिला हेल्प डेस्क पर जाकर सीधे शिकायत कर सकतीं हैं।
इस मिशन शक्ति महिला हेल्प डेस्क की खास बात है कि इसमें सिर्फ महिलाएं तैनात हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ऐसा इसलिए किया गया है कि ताकी कोई पीड़ित महिला खुलकर अपनी शिकायत बता सकेगी। दरअसल, आजकल ऑनलाइन लड़कियों और महिलाओं को इमोशनल ब्लैकमेल करने के साथ फेसबुक पर दोस्ती कर अश्लील वीडियो या फोटो बनाकर परेशान करने के काफी मामले आ रहे हैं। ऐसे में महिलाएं या लड़कियां ऐसी घटनाओं के बारे में कई बार अपने परिवार को भी जानकारी नहीं दे पाती हैं। इसे ध्यान में रखते हुए मिशन शक्ति के तहत ये नई पहल शुरू की गई है।
सूचना मिलते ही होगी कार्रवाई, हर केस की खुद कर रहे हैं मॉनिटरिंग : SP
इस मिशन शक्ति के बारे में उत्तर प्रदेश के एसपी साइबर क्राइम प्रो. त्रिवेणी सिंह ने खास बातचीत में बताया कि मुख्यमंत्री महोदय के निर्देश पर पूरे देश में पहली बार ऐसी पहल हुई है। दरअसल, वर्चुअल दुनिया मे 14 साल से लेकर 28 साल की लड़कियां काफी ज्यादा इमोशनल ब्लैकमेल, साइबर बुलिंग या फिर किसी ना किसी रूप में साइबर क्राइम की शिकार हो रहीं हैं। इसके अलावा आजकल दोस्ती के नाम पर भी युवक फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप या फिर किसी दूसरे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर लड़कियों को परेशान कर रहे हैं। ऐसे में लड़कियां कई बार इस तरह की शिकायत करने में झिझकती हैं।
थानों या साइबर सेल में किसी पुलिसकर्मी से भी खुलकर शिकायत नहीं कर पाती हैं। इसलिए प्रदेश में पहली बार सभी 18 साइबर थानों में मिशन शक्ति महिला हेल्प डेस्क शुरू की गई। हर जिले के लिए हेल्पलाइन नंबर के साथ मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं। ऐसे में कोई पीड़ित चाहे तो थाने आकर या फिर फोन पर भी शिकायत दे सकती हैं। उनकी शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। इन शिकायतों पर मैं खुद एसपी साइबर क्राइम मॉनिटरिंग करूंगा ताकी ब्लैकमेल या परेशान करने वाले साइबर अपराधियों को तुरंत पकड़ा जा सके।
आप चाहें तो इन नंबरों पर साइबर क्राइम थाने की पुलिस से सीधे संपर्क कर सकते हैं। आपका एरिया किस थाने में आता है, इसे भी देख सकते हैं, देखें पूरी लिस्ट
सीएम के निर्देश पर प्रदेश में 32.80 करोड़ रुपये से हाईटेक हो रही साइबर पुलिस
अभी हाल में ही सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यूपी के साइबर थानों को पहले की तुलना में सुपर हाईटेक बनाने के लिए शासन ने 32 करोड़ 80 लाख रुपये का फंड जारी करने का निर्णय लिया गया था। इससे यूपी के सभी साइबर थानों को हाईटेक बनाया जाएगा। इस फंड से सभी साइबर थानों में साइबर लैब तैयार किया जाएगा। इसमें डाटाबेस मैनेजमेंट, फॉरेंसिक टूल्स, डेटा एनालिसिस सॉफ्टवेयर, डेटा एक्सट्रैक्शन सॉफ्टवेयर और अन्य हाईटेक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। इस संबंध में 12 जनवरी को लखनऊ में एक खास बैठक हुई थी। जिसमें ये फंड जारी किया गया था।