लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोरोना के कहर को कम करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार प्रयासरत हैं। राज्य में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन देने के लिए भी सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। शुरुआती चरण में प्रदेश के 7 जिलों में वैक्सीनेशन दी जाएगी। इस दौरान किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आए, इसका जायजा लेने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ खुद पहुंचे।
सीएम योगी आदित्यनाथ टीकाकरण की शुरुआत के समय अवंतीबाई वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे और यहां 18 वर्ष के लिए शुरु किए गए वैक्सीनेशन अभियान का जायजा लिया। आपको बता दें कि शुरुआती दौर में सिर्फ सात जिलों में वैक्सीनेशन प्रक्रिया होगी। ये जिले हैं लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ और बरेली। दरअसल, यूपी सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर तीसरे चरण की वैक्सीनेशन शुरू की है। जिन शहरों में कोरोना मरीजों की संख्या 9 हज़ार के पार है वहां तीसरे चरण में पहले टीकाकरण किया जाएगा।
मुफ्त टीका की शुक्रवार रात में हुई समीक्षा
यूपी सरकार के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को नि:शुल्क टीका उपलब्ध कराने के अभियान की शुक्रवार रात समीक्षा की। इस मीटिंग में ये भी कहा गया कि जहां वैक्सीनेशन शुरू हो रही है वहां तक जाने में किसी को भी कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा पूरे प्रदेश में कोरोना संकट में पल-पल नजर रखने और लोगों को मदद पहुंचाने के लिए स्पेशल टीम भी लगातार प्रयास में जुटी हुई है। इस मीटिंग में ये भी बताया गया कि उत्तर प्रदेश में अबतक कुल 1 करोड़ 23 लाख 82 हज़ार 938 लोगों को टीका दिया जा चुका है।
10 मई तक कोचिंग और ऑनलाइन क्लासेस बंद
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों में 10 मई तक छुट्टी रखने के आदेश जारी किया है। खास बात ये है कि इस दौरान कोचिंग संस्थाएं भी बंद रहेंगी। वहीं, ऑनलाइन कक्षाएं भी नहीं चलेंगी। ऑनलाइन क्लासेस भी बंद रहेंगी। इसके अलावा शुक्रवार रात आठ बजे से मंगलवार सुबह सात बजे तक के साप्ताहिक कोरोना कर्फ्यू को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। सरकारी आदेश में कहा गया है कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान औद्योगिक गतिविधियां यथावत संचालित होती रहें। टीकाकरण के लिए आवागमन करने वालों को भी छूट दी जाएगी। इसके अलावा केवल आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी।