लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाले है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले पांच वर्षों में यूपी की जनता के लिए कई योजनाओं को लागू किया है. मुख्यमंत्री बनने के बाद उनके द्वारा राज्य के नागरिकों के हित में बहुत से नए कार्य किये है. योगी योजना 2021 के अंतर्गत सीएम के द्वारा उत्तर प्रदेश के नागरिकों के लिए बहुत सी कल्याणकारी योजनाओं को आरम्भ किया गया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने योजनाओं के माध्यम से राज्य के नागरिको को बहुत से लाभ प्राप्त होंगे और राज्य की स्थिति में भी सुधार होगा.
आइए जानते है कि इन योजनाओं के बारे में
1 सरकारी योजना सूची
इस योजना के तहत राज्य में भिन्न भिन्न प्रकार के मंत्रालय द्वारा विभिन्न प्रकार कल्याणकारी कार्यक्रम महिला कल्याण, युवा कल्याण, कृषि कल्याण में चलाए जा रहे हैं.इस योजना के अंतर्गत राज्य के गरीब नागरिको को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। राज्य के बच्चो ,महिलाओ ,श्रमिकों ,किसानों ,आर्थिक रूप से गरीब लोगो भी योजनाओ के तहत वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी.
2 यूपी भाग्यलक्ष्मी योजना
सीएम के योजना के राज्य की लड़कियों को लाभ पहुंचाने के लिए लाई गई है. बेटियों के जन्म होने पर 50000 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. मां को भी 5100 रूपये की धनराशि दी जाएगी. इसके साथ ही 6 वीं कक्षा में आएगी तो 3,000 रुपये, 8 वीं कक्षा में 5000 रुपये, कक्षा 10 में 7,000 रुपये और 12 वीं कक्षा में 8,000 रुपये दिए जाएंगे. वहीं 21 वर्ष होने पर लड़की के माता पिता को 2 लाख रुपये दिए जाएगे.
3 श्रमिक भरण पोषण योजना
मुख्यमंत्री की इस योजना में मजूदरों काफी लाभ मिलेगा. राज्य के 15 लाख दिहाड़ी मजूदरों को आम दिनों की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए प्रति व्यक्ति 1,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है.
4 युवा स्वरोजगार योजना
इस योजना को तहत उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे .इस योजना के अंतर्गत राज्य के बेरोजगार युवाओ को खुद का रोजगार शुरू करने के लिए 25 लाख रूपये तक की आर्थिक सहायता राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी.
5 उत्तर प्रदेश में बेरोजगार युवाओं के लिए योगी सरकार इस योजना को लागू किया है. इसके अंतर्गत राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जायेगा. इस योजना के अंतर्गत राज्य के इण्टरमीडिएट (12th) से स्नातक के शिक्षित बेरोजगार युवाओ को बेरोजगारी भत्ते के रूप में 1000 से 1500 रूपये उपलब्ध कराया जायेगा.
6 यूपी पेंशन योजना
सीएम योगी की इस योजना के तहत सरकार द्वारा राज्य के वृद्धजनों ,विकलांग लोगों और विधवा महिलाओ को पेंशन प्रदान करने के लिए यूपी पेंशन योजना का शुभारम्भ किया है.
7. गन्ना पर्ची कैलेंडर योजना
इस योजना के अंतर्गत राज्य में गन्ने की खेती करने वाले किसानो को ऑनलाइन पोर्टल की सुविधा प्रदान कर रही है. इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से उत्तर प्रदेश के सभी किसान घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन अपनी गन्ना सप्लाई से सम्बंधित सभी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है.